Zindagi Har Kadam Lyrics - जीत जायेंगे हम
जीत जायेंगे हम
जीत जायेंगे हम
तू अगर संग हैं
ज़िन्दगी हर कदम एक नयी जंग हैं
ज़िन्दगी हर कदम एक नयी जंग हैं
जीत जायेंगे हम
जीत जायेंगे हम
तू अगर संग हैं
ज़िन्दगी हर कदम एक नयी जंग हैं
ज़िन्दगी हर कदम एक नयी जंग हैं
तूने ही सजाये हैं मेरे होठों पे ये गीत
तूने ही सजाये हैं मेरे होठों पे ये गीत
तेरी प्रीत से मेरे जीवन में बिखरा संगीत
मेरा सब कुछ तेरी देन हैं मेरे मन के मीत
मैं हूँ एक तस्वीर तू मेरा रूप रंग हैं
ज़िन्दगी हर कदम एक नयी जंग हैं
ज़िन्दगी ज़िन्दगी हर कदम एक नयी जंग हैं
हौसला ना छोड़ कर सामना जहाँ का
हौसला ना छोड़ कर सामना जहाँ का
वो बदल रहा है देख रंग आसमान का
रंग आसमान का
ये शिकस्त का नही ये फ़तेह का रंग है
ज़िंदगी हर कदम एक नयी जंग है
ज़िंदगी हर कदम एक नयी जंग है
रोज़ कहाँ ढूँढेगे सूरज चाँद सितारों को
रोज़ कहाँ ढूँढेगे सूरज चाँद सितारों को
आग लगा कर हम रोशन कर लेंगे अँधियारो को
आग लगा कर हम रोशन कर लेंगे अँधियारो को
गम नही जब तलक़ दिल मे ये उमंग है
ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है
ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है
जीत जायेंगे हम जीत जायेंगे हम तू अगर संग हैं
ज़िन्दगी हर कदम एक नयी जंग हैं
ज़िन्दगी हर कदम एक नयी जंग हैं
ज़िन्दगी हर कदम एक नयी जंग हैं
1 टिप्पण्या
Bhau Nko na Copy Paste Karu, Jaude Visit My New Website - www.GetExtra.in & Next time direct Link Share kr
उत्तर द्याहटवाधन्यवाद, भाऊ दुसऱ्या site वरून मिळाले शब्द